दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 40 मामले सामने आये
By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:53 IST2021-07-19T19:53:28+5:302021-07-19T19:53:28+5:30

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 40 मामले सामने आये
नयी दिल्ली, 19 जुलाई दिल्ली में इस साल डेंगू के 40 नये मामले सामने आये हैं । स्थानीय निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इस साल एक जनवरी से 17 जुलाई के बीच का है जो 2019 के बाद से सर्वाधिक है। 2019 में इस अवधि में डेंगू के 32 मामले सामने आये थे ।
रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में केवल चार मामले सामने आये हैं ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया था । इसके बाद फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में दस, मई में 12 तथा जून में सात मामले सामने आये थे ।
इसमें कहा गा है कि इसी अवधि मे 2016 में 50, 2017 में 98, 2018 में 43, 2019 में 32, और 2020 में 28 मामले दर्ज किये गये थे ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी में अब तक डेंगू से मौत की खबर नहीं है ।
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल 17 जुलाई तक राजधानी में मलेरिया के 17 और चिकनगुनिया के 10 मामले सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।