Delhi-Haryana Border Seal: हरियाणा सरकार के आरोप के बाद दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से सील, कल से पास बिना नहीं मिलेगी एंट्री

By स्वाति सिंह | Updated: April 27, 2020 21:32 IST2020-04-27T21:32:48+5:302020-04-27T21:32:48+5:30

हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से उनके राज्य में कोरोना वायरस के मरीज आ रहे हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह वहां काम करने वाले लोगों के लिए रहने का इतंजाम करें, जिससे हरियाणा में कोरोना वायरस ना फैले।

Delhi-Haryana Border Seal Haryana Blames Delhi On COVID-19, entry will not be received from tomorrow | Delhi-Haryana Border Seal: हरियाणा सरकार के आरोप के बाद दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से सील, कल से पास बिना नहीं मिलेगी एंट्री

हरियाणा पहले ही दो अन्य सीमाओं सोनीपत और झज्जर को सील कर चुका है।

Highlightsदिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा।केवल पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत होगी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाएं सील की हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान केवल पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। वहीं, हरियाणा पहले ही दो अन्य सीमाओं सोनीपत और झज्जर को सील कर चुका है।

NDTV में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा, 'मंगलवार से शहरों के बीच यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा जारी पास की आवश्यकता होगी। यहां तक कि स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों, मीडिया कर्मचारियों और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को पास की आवश्यकता होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए गए थे। हरियाणा के पुलिस प्रमुख मनोज यादव ने कहा, 'अभी तक हमने केवल दिल्ली से लगे सोनीपत और झज्जर की सीमाओं को सील किया था, लेकिन अब गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमाओं को भी सील करने का फैसला लिया गया।

बता दें कि हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से उनके राज्य में कोरोना वायरस के मरीज आ रहे हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह वहां काम करने वाले लोगों के लिए रहने का इतंजाम करें, जिससे हरियाणा में कोरोना वायरस ना फैले। इसी वजह से हरियाणा ने सभी अंतरराज्यीय सीमाओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए हैं। दिल्ली से सेट  झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद और पलवल जिलों में पुलिस की तैनाती को भी बढ़ा दिया गया है। तैनाती के अलावा, वैध दस्तावेजों के साथ प्रवेश करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

विज ने कहा कि राज्य सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सरकार में काम कर रहे हरियाणा के निवासियों के ठहरने के लिये इंतजाम करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि सोनीपत, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत एनसीआर के जिलों में कोरोना वायरस के कई रोगी दिल्ली में कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

Web Title: Delhi-Haryana Border Seal Haryana Blames Delhi On COVID-19, entry will not be received from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे