दिल्ली : मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या

By भाषा | Updated: December 6, 2020 01:49 IST2020-12-06T01:49:32+5:302020-12-06T01:49:32+5:30

Delhi: Gurdwara Granthi murdered in minor dispute | दिल्ली : मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या

दिल्ली : मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में कथित तौर पर मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक रविंदर सिंह और आरोपी दर्शन सिंह गुरुद्वारे में साथ ही काम करते थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह कीर्तन के दौरान दर्शन और रविंदर के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दर्शन ने रविंदर के सिर पर तबले से वार कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बीच बचाव करने की कोशिश कर रही रविंदर की पत्नी पर भी वार किया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को रविंदर की सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Gurdwara Granthi murdered in minor dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे