दिल्ली में आज से लॉकडाउन में ढील, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और मेडिकल स्टाफ को राहत, कुछ दुकानें खोलने की भी छूट

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 28, 2020 08:36 IST2020-04-28T08:36:13+5:302020-04-28T08:36:13+5:30

कोरोना वायरस अपडेट दिल्ली: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। दिल्ली में दो दिन में कोविड-19 से किसी के मरने की खबर नहीं है।

Delhi govt relaxes lockdown for some services plumbers,& electricians and book shop opened, here is list | दिल्ली में आज से लॉकडाउन में ढील, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और मेडिकल स्टाफ को राहत, कुछ दुकानें खोलने की भी छूट

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल आम आदमी पार्टी (AAP)

Highlights कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया। यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगादिल्ली में जिन लोगों को भी छूट दी गई है, उन्हें सरकार से पास बनवाना होगा।

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कल (27 अप्रैल)  स्थिति का जायजा लेने के बाद जानवरों के डॉक्टर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन से बैन हटा लिया है। यानी अब लॉकडाउन में इनको छूट दे दी गई है। इसके अलावा चिकित्सा कर्मचारियों, लैब टेक्निशन और वैज्ञानिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट भी दी गई है। इन सभी लोगों को दिल्ली सरकार से पास बनवाना होगा। इसके अलावा छात्रों के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक पंखे की दुकान को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं।  कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया। यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा।

दिल्ली में आज से सभी वेटनरी (जानवरों) हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी गई है। मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) की यात्रा दी गई है। 

यहां देखें पूरी लिस्ट, जिनकी सर्विस आज से मिलेगी?

-जानवरों के हॉस्पिटल (वहां काम कर रहे डॉक्टर), पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन

- मेडिकल स्टाफ और वैज्ञानिक एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकेंगे। 

- शेल्टर होम को राहत

-इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, water purifier repairing

बिजली के पंखे और स्कूल की किताबों की दुकान खोलने के आदेश 

कोविड-19: दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 3,108, दो दिन में किसी के मरने की खबर नहीं

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक लगातार दूसरे दिन इस बीमारी से किसी की मौत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई। एक अधिकारी ने बताया कि ताजा सामने आए मामलों में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी राहुल सिंह के निजी सचिव में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद सिंह को स्वयं पृथक-वास में जाना पड़ा। महरौली में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर भोजन वितरण कर रहे आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शहर के कई स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

सोमवार को शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 99 हो गई। गत सप्ताह मरीजों के ठीक होने के मामलों में वृद्धि देखी गई थी लेकिन सोमवार को किसी के ठीक होने की सूचना नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से अभी तक शहर में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार और पुलिस को कोविड-19 से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Delhi govt relaxes lockdown for some services plumbers,& electricians and book shop opened, here is list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे