दिल्ली में सस्ता हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, अब सिर्फ लगेंगे 2400 रुपये
By निखिल वर्मा | Updated: June 18, 2020 12:27 IST2020-06-18T12:17:18+5:302020-06-18T12:27:27+5:30
कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने कोरोना जांच की कीमतों को तय करने का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना टेस्ट का अधिकतम मूल्य 2200 रुपये तय किया गया.

कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र और तमिलानडु के बाद दिल्ली का नंबर है (लोकमत फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ने भी कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट (RT-PCR) के लिए अधिकतम मूल्य 2400 रुपये तय किया है। यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं उन अन्य विभागों का प्रभार संभाल लिया, जो उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन के पास थे। जैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इससे एक दिन पहले ही उन्हें ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट और तेज बुखार के बाद मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि जैन जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, वे अरविंद केजरीवाल सरकार में बिना किसी विभाग के कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 47 हजार पार
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,414 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 47,000 के पार हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,904 पर पहुंच गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,904 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,102 हो गई है।