आठ और स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाएगी दिल्ली सरकार

By भाषा | Published: December 5, 2021 08:15 PM2021-12-05T20:15:03+5:302021-12-05T20:15:03+5:30

Delhi government to set up eight more automated driving test tracks | आठ और स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाएगी दिल्ली सरकार

आठ और स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाएगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली सरकार शहर के आठ शैक्षणिक संस्थानों में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण करेगी ताकि स्थायी लाइसेंस आवेदकों की प्रतीक्षा अवधि को कम कया जा सके।

अधिकारियों ने कहा कि परिवहन विभाग ने कश्मीरी गेट स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय, बवाना में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा पूसा, जफरपुर कलां, मयूर विहार, शाहदरा, जेल रोड और नरेला में पांच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में स्वचालित ट्रैक के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।

उन्होंने कहा कि ट्रैक पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी और बोली लगाये जाने के बाद दो महीने में इसके बनने की उम्मीद है।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ये नये स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले आवेदकों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने में मदद करेंगे। वर्तमान में, टेस्ट के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग दो महीने है।’’

विभाग के पास शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में 10 स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government to set up eight more automated driving test tracks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे