विशेष उत्कृष्टता वाले सौ स्कूल खोलेगी दिल्ली सरकार: सिसोदिया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:49 IST2021-03-22T19:49:29+5:302021-03-22T19:49:29+5:30

Delhi government to open hundred schools with special excellence: Sisodia | विशेष उत्कृष्टता वाले सौ स्कूल खोलेगी दिल्ली सरकार: सिसोदिया

विशेष उत्कृष्टता वाले सौ स्कूल खोलेगी दिल्ली सरकार: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 22 मार्च दिल्ली मंत्रिमंडल ने बच्चों को उनकी रुचि के हिसाब से अपनी प्रतिभा को निखारने करने के लिए मंच उपलब्ध कराने के वास्ते विशेष उत्कृष्टता वाले सौ स्कूल खोलने का निर्णय सोमवार को लिया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन स्कूलों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित, मंच कला एवं दृश्य कला, मानविकी और 21 वीं सदी के उन्नत कौशल के क्षेत्र में विशेषज्ञता दी जाएगी।

सिसोदिया ने एक बयान में कहा, “हम विशेषज्ञता और उत्कृष्टता के दौर में जा रहे हैं, हमारे बच्चों को अगली पीढ़ी की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। हर बच्चा विशिष्ट होता है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने का अवसर दिया जाए।”

वक्तव्य में कहा गया, “विशेष उत्कृष्टता वाले स्कूल हमारे बच्चों के लिए सही मंच उपलब्ध कराएंगे ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और रुचि के विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government to open hundred schools with special excellence: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे