दिल्ली सरकार कोविड-19 रोगियों के लिए इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा की खातिर ऐप लांच करेगी

By भाषा | Updated: November 11, 2020 22:12 IST2020-11-11T22:12:43+5:302020-11-11T22:12:43+5:30

Delhi government to launch app for electric ambulance service for Kovid-19 patients | दिल्ली सरकार कोविड-19 रोगियों के लिए इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा की खातिर ऐप लांच करेगी

दिल्ली सरकार कोविड-19 रोगियों के लिए इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा की खातिर ऐप लांच करेगी

नयी दिल्ली, 11 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार कोरोना वायरस रोगियों के लिए इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा की खातिर एक ऐप लांच कर सकती है। यह जानकारी सूत्रों ने बुधवार को दी।

उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस ऐसे रोगियों को ले जाएंगे, जिनकी हालत गंभीर नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोरोना वायरस के 24 हजार से अधिक रोगी गृह पृथक-वास में हैं।

जिन रोगियों में लक्षण नहीं है या जिनमें हल्के लक्षण हैं उन्हें अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि अगर उनके घर में सुविधाएं हैं तो वे गृह पृथक-वास में रहें।

एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली सरकार ऐप आधारित इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रदाता प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की सेवा ले सकती है। उन्होंने कहा कि नई सेवा ‘‘अगले एक-दो दिनों में’’ शुरू हो सकती है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन एंबुलेंस सेवा गृह पृथक-वास में रह रहे, ऐसे रोगियों को सेवा देगी जिनकी हालत गंभीर नहीं है।’’

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 7830 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 4.5 लाख हो गई है और 83 और लोगों की मौत हो गई है, जो 16 जून के बाद सर्वाधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government to launch app for electric ambulance service for Kovid-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे