दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा प्रस्ताव, अनलॉक 3 में इन 3 चीजों को खोलने के लिए की सिफारिश

By सुमित राय | Published: August 6, 2020 05:07 PM2020-08-06T17:07:15+5:302020-08-06T17:11:09+5:30

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की संख्या की गिरावट का हवाला दिया है।

Delhi Government sends proposal to LG Anil Baijal recommending to open hotels, gyms and weekly markets | दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा प्रस्ताव, अनलॉक 3 में इन 3 चीजों को खोलने के लिए की सिफारिश

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने की सिफारिश की है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार ने अनलॉक के तीसरे चरण में लोगों को राहत देने के लिए होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने की सिफारिश की है।इससे पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले को खारिज कर दिया था।

कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक के तीसरे चरण में लोगों को राहत देने के लिए होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने की सिफारिश की है। बता दें कि उपराज्यपाल ने होटलों को फिर से खोलने और शहर के साप्ताहिक बाजारों के लिए एक सप्ताह के ट्रायल पर खोलने के फैसले को स्थगित कर दिया था।

एएनआई ने दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा है और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट का हवाला देते हुए शहर के होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने की सिफारिश की है।

अनलॉक 3 में दिल्ली सरकार ने होटल और साप्ताहिक बाजार को दी थी अनुमति

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने अनलॉक के तीसरे चरण के लिए जारी दिशानिर्देशों में होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने शहर के साप्ताहिक बाजारों के लिए एक सप्ताह के ट्रायल को भी मंजूरी दी थी, लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फैसला बदल दिया।

दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के 10072 एक्टिव केस हैं मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 लाख 40 हजार 232 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 4044 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 से एक लाख 26 हाजर 116 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 10072 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi Government sends proposal to LG Anil Baijal recommending to open hotels, gyms and weekly markets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे