दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर खोलने का प्रस्ताव दिया, उपराज्यपाल ने आग्रह ठुकराया : गोयल

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:57 IST2021-05-29T20:57:39+5:302021-05-29T20:57:39+5:30

Delhi government proposed to reopen markets, Lt Governor turned down the request: Goyal | दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर खोलने का प्रस्ताव दिया, उपराज्यपाल ने आग्रह ठुकराया : गोयल

दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर खोलने का प्रस्ताव दिया, उपराज्यपाल ने आग्रह ठुकराया : गोयल

नयी दिल्ली, 29 मई आम आदमी पार्टी (आप) की वाणिज्य शाखा के समन्वयक बृजेश गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर से खोलने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन उपराज्यपाल और डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल ने इसे ठुकरा दिया। इस दावे को बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ सूत्र ने ‘‘निराधार, झूठा और गुमराह करने वाला’’ करार दिया।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बैजल बाजार खोलने के विचार से सहमत नहीं थे लेकिन उद्योगों एवं निर्माण गतिविधियों को मंजूरी दे दी गई।

उन्होंने दावा किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने का प्रस्ताव दिया लेकिन उपराज्यपाल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल बैजल ने इसे खारिज कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा को सोशल मीडिया पर यह झूठ नहीं फैलाना चाहिए कि दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि राज्यपाल ने इसे मंजूरी नहीं दी।

बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘‘बयान निराधार, झूठा और गुमराह करने वाला है। डीडीएमए की बैठक में प्रस्ताव देने या चर्चा करने की बात छोड़िए, बाजारों का मामला तो एजेंडा में भी नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government proposed to reopen markets, Lt Governor turned down the request: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे