दिल्ली सरकार ने सात साल में 1.70 करोड़ पौधे लगाए : गोपाल राय

By भाषा | Published: September 28, 2021 02:23 PM2021-09-28T14:23:06+5:302021-09-28T14:23:06+5:30

Delhi government planted 1.70 crore saplings in seven years: Gopal Rai | दिल्ली सरकार ने सात साल में 1.70 करोड़ पौधे लगाए : गोपाल राय

दिल्ली सरकार ने सात साल में 1.70 करोड़ पौधे लगाए : गोपाल राय

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सात साल में करीब 1.70 करोड़ पौधे लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 22 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2015 से 2019 के बीच दिल्ली में हरित क्षेत्र में लगभग 2,500 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।

‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट’ 2019 के अनुसार, वर्तमान में, दिल्ली का हरित क्षेत्र (जिसमें वन एवं वृक्ष शामिल हैं) कुल क्षेत्रफल का 324 वर्ग किमी या 21.9 प्रतिशत है। 2017 में यह 305.4 वर्ग किमी या 20.6 फीसदी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government planted 1.70 crore saplings in seven years: Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे