दिल्ली सरकार का टीके की 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर, केंद्र ने 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी: सिसोदिया

By भाषा | Published: May 10, 2021 06:39 PM2021-05-10T18:39:20+5:302021-05-10T18:39:20+5:30

Delhi government orders 1.34 crore doses of vaccine, Center allows 3.5 lakh doses: Sisodia | दिल्ली सरकार का टीके की 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर, केंद्र ने 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी: सिसोदिया

दिल्ली सरकार का टीके की 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर, केंद्र ने 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 10 मई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि आप सरकार ने मई में राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोरोना वायरस टीके की 1.34 करोड़ खुराक का विनिर्माताओं को आर्डर दिया था लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी है ।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने सिसोदिया ने दावा किया कि कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है और दिल्ली सरकार पर बस 5.5 लाख खुराक का आर्डर देने का झूठा आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब केंद्र ने तय किया कि राज्य टीका विनिर्माताओं को सीधे आर्डर दे सकते हैं तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर दिया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ (लेकिन) बाद में केंद्र सरकार ने एक पत्र लिखकर हमसे कहा कि हमें मई में बस करीब साढ़े तीन लाख खुराक ही मिल सकती हैं।’’

सिसोदिया ने यह कहते हुए भाजपा को निशाना बनाया कि जब देश में लोग मर रहे थे तब उसकी सरकार विदेश में टीके बेच रही थी।

उन्होंने भाजपा पर कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले का आयोजन करने एवं विधानसभा चुनाव कराने का आरोप लगाया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र को राज्य सरकारों को देने के बजाय विदेशों में टीके बेचने में अधिक रुचि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government orders 1.34 crore doses of vaccine, Center allows 3.5 lakh doses: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे