दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक के पकड़े पैर, जानिए वजह

By रुस्तम राणा | Updated: October 5, 2024 17:55 IST2024-10-05T17:01:26+5:302024-10-05T17:55:52+5:30

इस तस्वीर पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस तस्वीर पर उन्होंने कहा है कि मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं।

Delhi government minister Saurabh Bhardwaj held the feet of a BJP MLA, know the reason | दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक के पकड़े पैर, जानिए वजह

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक के पकड़े पैर, जानिए वजह

नई दिल्ली:दिल्ली में बस मार्शल्स की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज की एक तस्वीर सामने आई। इसमें वे भाजपा नेता विजेंद्र गु्प्ता का पैर पकड़ लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री आतिशी अपनी कार छोड़कर विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठ गईं। दिल्ली विधानसभा पहले ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चुकी है। अब इस तस्वीर पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

इस तस्वीर पर उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं। मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए।" बाद में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे और अन्य पार्टी नेताओं को शनिवार को बस मार्शलों के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय हिरासत में लिया गया।

यह दूसरी बार है जब बसों में मार्शलों की बहाली की मांग कर रहे सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया। पिछले साल अक्टूबर में वीके सक्सेना द्वारा बस मार्शलों की सेवाएं समाप्त किए जाने के बाद से ही ये बस मार्शल अपनी बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को वीके सक्सेना ने बस मार्शलों से मुलाकात की। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आप और भाजपा विधायकों के साथ, बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर एक नोट सौंपने और उस पर उनकी मंजूरी लेने के लिए वीके सक्सेना के कार्यालय गईं। 

Web Title: Delhi government minister Saurabh Bhardwaj held the feet of a BJP MLA, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे