दिल्ली सरकार लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रही है विचार : गोपाल राय

By भाषा | Updated: April 6, 2021 17:24 IST2021-04-06T17:24:58+5:302021-04-06T17:24:58+5:30

Delhi government is not considering putting a lockdown: Gopal Rai | दिल्ली सरकार लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रही है विचार : गोपाल राय

दिल्ली सरकार लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रही है विचार : गोपाल राय

नयी दिल्ली, छह अप्रैल दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है और वह अन्य विकल्पों पर गौर कर रही है।

राय ने यह भी कहा कि केंद्र को कोरोना वायरस के टीके का निर्यात रोक देना चाहिए और टीकाकरण सभी के लिए खोल देना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार सभी विकल्पों एवं विचारों पर गौर कर रही है । रात के कर्फ्यू की कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने में भूमिका तो है ...लेकिन सरकार पूरी तरह उसपर ही निर्भर नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि हम अन्य वैकल्पिक उपायों से भी उसके प्रसार को रोक सकते हैं।’’

राय ने कहा कि केंद्र सरकार को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए टीकाकरण सभी के लिए खोल देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने अपने लोगों को टीका लगाने के लिए मापदंड तय कर दिये हैं जबकि वह टीके का अन्य देशों को निर्यात कर कर रहा है।’’

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां मंगलवार को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government is not considering putting a lockdown: Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे