दिल्ली सरकार ने विद्यालयों ने पहले ही कर दिया ग्रीष्म अवकाश, 20 अप्रैल से नौ जून तक छुट्टी रहेगी

By भाषा | Published: April 19, 2021 09:48 PM2021-04-19T21:48:01+5:302021-04-19T21:48:01+5:30

Delhi government has already made summer vacation, April 20 to June 9 will be a holiday. | दिल्ली सरकार ने विद्यालयों ने पहले ही कर दिया ग्रीष्म अवकाश, 20 अप्रैल से नौ जून तक छुट्टी रहेगी

दिल्ली सरकार ने विद्यालयों ने पहले ही कर दिया ग्रीष्म अवकाश, 20 अप्रैल से नौ जून तक छुट्टी रहेगी

नयी दिल्ली,19 अप्रैल दिल्ली सरकार ने कोविड -19 की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समय से पहले ही सोमवार को घोषित कर दिया।

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यहां 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित था लेकिन अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा।

शिक्षा निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर ग्रीष्मवकाश का समय बदल दिया गया है और अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा। ’’

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के प्रतिदिन करीब 25000 मामले सामने आ रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government has already made summer vacation, April 20 to June 9 will be a holiday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे