1.63 लाख विद्यार्थियों को सीयूईटी-नीट की मुफ्त शिक्षा?, 1 अप्रैल से शुरू और 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग, सीएम रेखा गुप्ता ने किया साइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 19:36 IST2025-03-27T19:33:22+5:302025-03-27T19:36:14+5:30

Delhi Government: 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगी।

Delhi Government Free online coaching CUET and NEET for 1-63 lakh students starting from 1 April 180 hours coaching in 30 days signed by CM Rekha Gupta | 1.63 लाख विद्यार्थियों को सीयूईटी-नीट की मुफ्त शिक्षा?, 1 अप्रैल से शुरू और 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग, सीएम रेखा गुप्ता ने किया साइन

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा और इसमें 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी।महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

Delhi Government:दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को सीईयूटी और नीट की तैयारी कराने के वास्ते बृहस्पतिवार को बिग इंस्टीट्यूट और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो इन विद्यार्थियों को मुफ्त क्रैश कोर्स उपलब्ध कराएंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और बिग इंस्टीट्यूट एवं फिजिक्स वाला लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित यह समझौता एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक संयुक्त पहल है, जो 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगी।

  

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सूद ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा और इसमें 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी, जिसमें प्रतिदिन छह घंटे की कक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह निःशुल्क पहल हमारे छात्रों को इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

जिससे शीर्ष चिकित्सा महाविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की उनकी संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।’’ मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने में मदद करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे दिल्ली सरकार के विद्यालयों के अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे महाविद्यालयों में दाखिला लेने और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का अवसर मिलेगा।’’

एक बयान के अनुसार, इस पहल के तहत विद्यार्थियों को दो अप्रैल से दो मई, 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होंगे।

Web Title: Delhi Government Free online coaching CUET and NEET for 1-63 lakh students starting from 1 April 180 hours coaching in 30 days signed by CM Rekha Gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे