दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 16:29 IST2021-05-23T16:29:48+5:302021-05-23T16:29:48+5:30

Delhi Government Approves Financial Assistance To 'Para Transit' Drivers | दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 23 मई दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को बताया कि उनके विभाग ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान हर ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहन चालक को पांच-पांच हजार रुपए की एकमुश्त सहायता देने की योजना के तहत 1.5 लाख से अधिक मामलों को मंजूरी दी है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहनों के चालकों / मालिकों को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में ‘‘पांच-पांच हजार रुपए वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।’’

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने एकमुश्त वित्तीय सहायता की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी कवर करने का फैसला किया था।

इस फैसले से दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों और ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहनों के 60,000 से अधिक परमिट धारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Government Approves Financial Assistance To 'Para Transit' Drivers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे