दिल्ली अग्निश्मन सेवा ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 स्थानों पर पानी का छिड़काव शुरू किया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:01 IST2021-11-18T18:01:08+5:302021-11-18T18:01:08+5:30

Delhi Fire Service starts water sprinkling at 13 places to tackle air pollution | दिल्ली अग्निश्मन सेवा ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 स्थानों पर पानी का छिड़काव शुरू किया

दिल्ली अग्निश्मन सेवा ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 स्थानों पर पानी का छिड़काव शुरू किया

नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली अग्निश्मन सेवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 ‘हॉटस्पॉट’ (सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले स्थानों) पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है।

इससे एक दिन पहले, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अग्निश्मन सेवा को निर्दिष्ट स्थानों पर पानी का छिड़काव शुरू करने का निर्देश दिया था।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण पर काबू पाने के वास्ते पानी के छिड़काव के लिए प्रत्येक स्थान पर चार दमकलकर्मियों के दल के साथ एक दमकल की गाड़ी को तैनात किया गया है।

दिल्ली अग्निश्मन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “दिल्ली अग्निश्मन सेवा को बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। इसलिए, हमने हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए बृहस्पतिवार दोपहर से 13 हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है।”

दमकल विभाग के अनुसार, प्रदूषण वाले 13 चिन्हित ‘हॉटस्पॉट’ में आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी, विवेक विहार और वजीरपुर शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए, राय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, " “अग्निशमन विभाग की मशीनें दिल्ली में सर्वाधिक प्रदूषण वाले 13 स्थानों पर पानी का छिड़काव करेंगी। इसके अलावा शहर में इस काम के लिए 372 टैंकर पहले से तैनात किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Fire Service starts water sprinkling at 13 places to tackle air pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे