दिल्ली दमकल सेवा की नर्सिंग होम कर्मियों के वास्ते अग्निशमन पाठ्यक्रम चलाने की योजना

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:06 IST2021-03-13T16:06:27+5:302021-03-13T16:06:27+5:30

Delhi Fire Service Service plans to run fire fighting courses for nursing home workers | दिल्ली दमकल सेवा की नर्सिंग होम कर्मियों के वास्ते अग्निशमन पाठ्यक्रम चलाने की योजना

दिल्ली दमकल सेवा की नर्सिंग होम कर्मियों के वास्ते अग्निशमन पाठ्यक्रम चलाने की योजना

नयी दिल्ली, 13 मार्च दिल्ली दमकल सेवा नर्सिंग होम और अस्पतालों में कार्यरत कर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण देने के लिए मौलिक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है ताकि वे आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम हो सके।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शनिवार को कहा कि दमकल विभाग ने रोहिणी स्थित अग्नि सुरक्षा प्रबंधन अकादमी में आधे दिन के अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का प्रस्ताव किया है जहां पर नर्सिंग होम और अस्पताल के कर्मियों को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया, ‘‘ प्रत्येक बैच में अधिकतम 40 कर्मी होंगे और नर्सिंग होम एवं अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के लिए यह मूलभूत सुरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य है ताकि वे खुद को लोगों को निकालने एवं आग बुझाने की प्रक्रिया के लिए तैयार कर सकें। मरीजों की सुरक्षा और देखभाल को देखते हुए इस प्रशिक्षण से आग लगने की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।’’

दमकल विभाग ने कहा कि विभिन्न संगठनों से मिलने वाले नामांकन के आधार पर कर्मियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक कर्मी को एक हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

उल्लेखनीय है कि जनवरी में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की चौथी मंजिल पर ओपीडी ब्लॉक में नर्सिंग स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक कमरे में मामूली आग लग गई थी। सात दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे थे और आग पर नियंत्रण पाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Fire Service Service plans to run fire fighting courses for nursing home workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे