दिल्ली: नरेला की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

By विनीत कुमार | Published: December 24, 2019 08:30 AM2019-12-24T08:30:29+5:302019-12-24T08:40:22+5:30

इससे पहले दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में रविवार देर रात भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Delhi: Fire in two factories in Narela Industrial area fighting operations are underway | दिल्ली: नरेला की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के नरेला में लगी आग (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में नरेला इंडस्ट्रियल एरिला में दो फैक्ट्रियों में मंगलवार तड़के लगी आगदमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद, फुटवेयर की फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार तड़के आग लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार ये आग क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में लगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक फैक्ट्री की आग को बुझा लिया गया है जबकि दूसरे फैक्ट्री में आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है ये एक फुटवेयर की फैक्ट्री है।


 

इससे पहले दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में रविवार देर रात भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह 3:50 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को भी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में भयंकर आग की घटना सामने आई थी। उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगे आग की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई थी। 

Web Title: Delhi: Fire in two factories in Narela Industrial area fighting operations are underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे