दिल्ली: संसद मार्ग स्थित CBI इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: July 17, 2019 09:59 IST2019-07-17T09:59:03+5:302019-07-17T09:59:03+5:30

दिल्ली: संसद मार्ग स्थित CBI इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Highlightsआग एसबीआई इमारत की छठी मंजिल पर लगीदमकल विभाग को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई थी
संसद मार्ग स्थित ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (एसबीआई) की इमारत में छठी मंजिल पर बुधवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियां तुरन्त मौके पर भेजी गई। दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग एसबीआई इमारत की छठी मंजिल पर लगी।’’ उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।