दिल्ली: विकासपुरी इलाके में एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, सामने आईं तस्वीरें
By अनिल शर्मा | Updated: December 24, 2022 11:18 IST2022-12-24T08:58:18+5:302022-12-24T11:18:33+5:30
घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियों को तुरंत भेजा गया जो आग बुझाने में लगे हैं। विभाग ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...

दिल्ली: विकासपुरी इलाके में एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, सामने आईं तस्वीरें
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के विकासपुरी के एच-ब्लॉक डीडीए मार्केट स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर मिली। घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियों को तुरंत भेजा गया जो आग बुझाने में लगी हुई हैं।
Delhi | Dousing operation is underway where a fire broke out in a shop located in H-block DDA market, Vikaspuri. 18 fire tenders are at the spot; no casualties have been reported. pic.twitter.com/JJYYO02DVg
— ANI (@ANI) December 24, 2022
विभाग ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दमकलकर्मी आग बुझाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग बुझाने का काम अब भी जारी है। आग काफी भीषण थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि ये साफ है कि दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।