दिल्ली: द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लगने से 5 लोग जले, अस्पताल में भर्ती, 10 वाहन जलकर खाक हुए

By भाषा | Published: May 30, 2022 09:59 AM2022-05-30T09:59:48+5:302022-05-30T10:17:55+5:30

दमकल विभाग के अनुसार, आग से उठे धुएं के कारण इमारत में रहने वाले सभी 52 लोगों को बाहर निकाला गया। 26 फ्लैट वाली इस इमारत में 24 महिलाएं, 24 पुरुष और चार बच्चे रहते हैं।

Delhi Fire breaks out in parking lot of a building in Dwarka five injured | दिल्ली: द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लगने से 5 लोग जले, अस्पताल में भर्ती, 10 वाहन जलकर खाक हुए

दिल्ली: द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लगने से 5 लोग जले, अस्पताल में भर्ती, 10 वाहन जलकर खाक हुए

Highlightsपार्किंग स्थल में रखे इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में लगी थी जिसके बाद फैल गई आग में वहां मौजूद मोटरसाइकिल समेत 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए

नयी दिल्लीःदिल्ली के द्वारका में एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लग जाने से पांच लोग मामूली रूप से जल गए। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात डेढ़ बजे फोन पर द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग सबसे पहले पार्किंग स्थल में रखे इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में लगी, जिससे वहां मौजूद मोटरसाइकिल समेत 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में मामूली रूप से जले पांच लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के अनुसार, आग से उठे धुएं के कारण इमारत में रहने वाले सभी 52 लोगों को बाहर निकाला गया। 26 फ्लैट वाली इस इमारत में 24 महिलाएं, 24 पुरुष और चार बच्चे रहते हैं। लगभग 400 वर्ग गज में बनी इस इमारत में भूमिगत तल, भूतल और चार मंजिल हैं।

Web Title: Delhi Fire breaks out in parking lot of a building in Dwarka five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे