Delhi excise scam: तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी कविता ने बिचौलिए का काम किया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- शराब माफिया और आप सरकार के बीच गठजोड़
By भाषा | Updated: August 22, 2022 16:02 IST2022-08-22T15:59:53+5:302022-08-22T16:02:18+5:30
Delhi excise scam: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली आबकारी नीति बनाने के लिए ओबरॉय होटल में शिरकत की थी।

सिसोदिया और उनकी पत्नी ने 2014 से 2021 के बीच सरकारी अस्पतालों की सेवाएं न लेकर निजी अस्पतालों से उपचार कराने पर करीब 22 लाख रुपये खर्च किए।
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर जारी विवाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को खींचते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों ने नीति बनाए जाने के संबंध में यहां के पांच सितारा होटल में हुई बैठकों में भाग लिया था।
वर्मा ने कहा कि तेलंगाना में ‘‘इसी प्रकार की’’ आबकारी नीति है और यह पश्चिम बंगाल में भी लागू की गई है। उन्होंने आरोप लगाया, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली आबकारी नीति बनाने के लिए ओबरॉय होटल में आयोजित बैठकों में शिरकत की थी।
केसीआर के परिवार ने पंजाब में इसी प्रकार की नीति लागू कराई। उन्होंने (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया और (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली के लिए एक योजना बनाई।’’ आबकारी नीति "घोटाला" मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामज़द आठ लोगों के खिलाफ सीबीआई की ओर से ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी करने पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि जैसे ही सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की, मामले के दो आरोपी देश छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य लोगों को फरार होने से रोकने के लिए ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया गया है।’’
वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया और उनकी पत्नी ने 2014 से 2021 के बीच सरकारी अस्पतालों की सेवाएं न लेकर निजी अस्पतालों से उपचार कराने पर करीब 22 लाख रुपये खर्च किए। इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
TRS MLC K Kavitha will also move court seeking an injunction order against those making the allegations.
— ANI (@ANI) August 22, 2022
भाजपा सांसद ने दावा किया कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति शहर के ओबेरॉय होटल के एक कमरे में बनाई गई थी, जहां बैठकें होती थीं। उन्होंने कहा, “इन बैठकों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त, आबकारी विभाग के अधिकारी, कुछ शराब माफिया और केसीआर के परिवार के सदस्य शामिल हुए।”
सासंद ने आरोप लगाया, “सौदे के तहत शराब माफियाओं का कमीशन 10 फीसदी बढ़ाने के लिए सिसोदिया को 150 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई थी।” वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि शराब माफिया और आप सरकार के बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी "के कविता ने एक बिचौलिए का काम किया।”
उन्होंने मांग की कि सिसोदिया को इन आरोपों पर सफाई देनी चाहिए और "घोटाले" के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। के कविता तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की नेता हैं और विधान परिषद की सदस्य हैं।
इस पर टीआरएस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापेमारी की थी।