दिल्ली आबकारी नीति: प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत मांगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2023 02:48 PM2023-03-10T14:48:22+5:302023-03-10T15:13:51+5:30

मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

Delhi Excise Policy ED seeks 10-day custody of Sisodia | दिल्ली आबकारी नीति: प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत मांगी

दिल्ली आबकारी नीति: प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत मांगी

HighlightsED ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से सिसोदिया की 10 दिनों की हिरासत मांगीजांच एजेंसी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को धन शोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया की पेशी के मद्देनजर ‘राउज एवेन्यू’ अदालत परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई। 

आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और सिसोदिया के समर्थन में नारे लगाए, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। संघीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष सिसोदिया को पेश किया। 

मनीष सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ईडी ने अदालत में कहा, घोटाला दिल्ली आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने साथ शुरू हुआ, जिसे ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया और अन्य ने बनाया था। ईडी ने अदालत में कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ गवाह और अन्य सबूत हैं और हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन की भी जांच की जा रही है। 

ईडी ने अदालत में कहा कि मनीष सिसोदिया धनशोधन मामले से संबद्ध गठजोड़ का हिस्सा थे। एजेंसी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने फोन और अन्य सबूत नष्ट किए; उन्होंने दूसरों द्वारा खरीदे गए फोन का इस्तेमाल किया। ईडी ने कहा कि सिसोदिया ने गलत बयान दिए। हमें पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनका अन्य लोगों से आमना-सामना कराना होगा। 

वहीं मनीष सिसोदिया के वकील ने ईडी की अपील का विरोध करते हुए कहा कि नीति बनाना कार्यपालिका का काम है, जिसे कई चरण से गुजरना पड़ता है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति को उपराज्यपाल और अन्य ने मंजूरी दी।

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: Delhi Excise Policy ED seeks 10-day custody of Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे