BREAKING NEWS: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2019 04:06 PM2019-07-20T16:06:56+5:302019-07-20T16:26:04+5:30

शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.

delhi ex cm SHEILA DIKSHIT passed away | BREAKING NEWS: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन

BREAKING NEWS: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन

Highlightsदेश के राजनीतिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी ने भी उनकी मौत पर ट्वीट कर दुःख जाहिर किया है. शीला दीक्षित का निधन 81 वर्ष में हुआ.

शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और गांधी परिवार की करीबी रहीं शीला दीक्षित की दिल्ली में मृत्यु हो गई है. बीते काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और आज सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाया गया. उन्हें उलटी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

शीला दीक्षित फिलहाल दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019  में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. 

शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई.

वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.

उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और फिल दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.

शीला दीक्षित साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बतौर सांसद वह लोकसभा की एस्टिमेट्स कमिटी का हिस्सा भी रहीं. शीला दीक्षित को दिल्ली का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है.

उनके कार्यकाल में दिल्ली में विभिन्न विकास कार्य हुए.

नितिन गडकरी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

Web Title: delhi ex cm SHEILA DIKSHIT passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे