दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने स्कूली बच्चों से पटाखे मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प लेने को कहा

By भाषा | Updated: November 1, 2021 15:45 IST2021-11-01T15:45:29+5:302021-11-01T15:45:29+5:30

Delhi Environment Minister asks school children to take a pledge to celebrate cracker-free Diwali | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने स्कूली बच्चों से पटाखे मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प लेने को कहा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने स्कूली बच्चों से पटाखे मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प लेने को कहा

नयी दिल्ली, एक नवंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को स्कूली बच्चों और पर्यावरण क्लबों से पटाखे मुक्त दीपावली मनाने की शपथ लेने का अनुरोध किया।

दिल्ली सचिवालय में स्कूली बच्चों और पर्यावरण क्लबों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राय ने दावा किया कि दीवाली पर पटाखे जलाने का चलन मूल रूप से नहीं था। उन्होंने कहा, “पहले, लोग दीये जलाकर दीवाली मनाते थे। पटाखे नहीं होते थे। हमें त्यौहार मनाने के पारंपरिक तरीके की ओर लौटना होगा। ‘डी’ का अर्थ दीया और दीवाली है तथा ‘पी’ का अर्थ पटाखे और प्रदूषण है।”

मंत्री ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आप सब वादा करें कि आप दीये जलाकर दीवाली मनाएंगे, पटाखे जलाकर नहीं।”

राय ने 27 अक्टूबर को ‘पटाखे नहीं दीया जलाओ’ अभियान की शुरुआत की थी। मंत्री ने पटाखे जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Environment Minister asks school children to take a pledge to celebrate cracker-free Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे