इस्तीफे को लेकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा- मैंने नहीं दिया इस्तीफा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 13, 2020 06:00 PM2020-02-13T18:00:39+5:302020-02-13T18:00:39+5:30

Delhi elections Result: बीजेपी करीब दो दशकों बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, हालांकि आप ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी को आठ सीटों तक सीमित कर दिया। 

Delhi elections: i did not resign says delhi bjp president manoj tiwari | इस्तीफे को लेकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा- मैंने नहीं दिया इस्तीफा

मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Highlightsमनोज तिवारी ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा वो सर आंखों पर रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के ऊपर इस्तीफे का दवाब होना बताया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। तिवारी ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और पार्टी का जो भी फैसला होगा वो सर आंखों पर रहेगा। इसके साथ-साथ दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा न करने पर तिवारी ने कहा कि सीएम पद के चेहरे साथ उतरते तो नतीजे कुछ और ही होते। वहीं, शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग भ्रम में हैं।

आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने बीते दिन भी कहा था कि उन्होंने न तो पद छोड़ने की पेशकश की है और न ही उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। दावा किया जा था कि तिवारी ने पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी से संपर्क किया और बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों मिली करारी हार के चलते दिल्ली इकाई प्रमुख के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की थी। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद तिवारी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह दिल्ली बीजेपी प्रमुख के रूप में काम जारी रखेंगे या नहीं, यह पार्टी का 'आंतरिक मामला' है। बीजेपी करीब दो दशकों बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, हालांकि आप ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी को आठ सीटों तक सीमित कर दिया। 

आप को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई। तिवारी को नवंबर 2016 में दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, और वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। पिछले साल पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को विधानसभा चुनावों के कारण स्थगित कर दिया गया था। 

Web Title: Delhi elections: i did not resign says delhi bjp president manoj tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे