दिल्ली चुनाव: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दिया विवादित बयान, केजरीवाल को बताया नक्सली व आतंकी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 11:40 AM2020-01-29T11:40:02+5:302020-01-29T11:40:45+5:30

सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को नक्सली व आतंकी कहा है। वर्मा ने कहा कि दिल्ली के सीएम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 

Delhi elections: BJP MP Pravesh Verma told Kejriwal about Naxalites and terrorists | दिल्ली चुनाव: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दिया विवादित बयान, केजरीवाल को बताया नक्सली व आतंकी 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने आतंकी कहा है

Highlightsबीते दिनों उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनी तो 24 घंटे में शाहीन बाग खाली करा देंगे।उनके पास युगांडा के नंबर से एक धमकी भरा फोन आया है।

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने पिछले दिनों बयान दिया था। इसके बाद अब उन्होंने केजरीवाल को नक्सली व आतंकी कहा है। वर्मा ने कहा कि दिल्ली के सीएम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते दिनों उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनी तो 24 घंटे में शाहीन बाग खाली करा देंगे। इसी बयान के बाद उनके पास युगांडा के नंबर से एक धमकी भरा फोन आया है। सांसद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।  

बता दें कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं।

शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा के तीखे हमलों के बीच वर्मा का यह विवादास्पद बयान आया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह ‘‘चुप रहने वाले बहुमत’’ को कुछ सौ लोगों द्वारा ‘‘दबाए जाने का’’ का मामला है।

वर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’’

पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन अगर इस तरह की स्थिति उभरती है तो वह उन्हें नहीं बचा पाएंगे। वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को निर्णय करना है कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों में वे किसे वोट देना चाहते हैं।

जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सोमवार को चुनाव प्रचार में वर्मा ने कहा था कि अगर भाजपा की दिल्ली में सरकार बनती है तो शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को 11 फरवरी की रात को ही खाली करा दिया जाएगा।

English summary :
Delhi elections: BJP MP Pravesh Verma told Kejriwal about Naxalites and terrorists


Web Title: Delhi elections: BJP MP Pravesh Verma told Kejriwal about Naxalites and terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे