दिल्ली चुनावः धुआंधार रोडशो कर बोले अमित शाह, 11 फरवरी को बीजेपी 45 से अधिक सीट जीतकर बनाने जा रही है सरकार 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2020 04:47 PM2020-02-06T16:47:53+5:302020-02-06T16:47:53+5:30

अमित शाह ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को दो 'विचारधाराओं' का मुकाबला करार देते हुए कहा कि चुनाव नतीजे सबको चौंका देंगे। दिल्ली में बीजेपी की 45 से अधिक सीटें आ रही हैं।

Delhi elections: BJP is going to form govt by winning more than 45 seats on February 11 says Amit Shah | दिल्ली चुनावः धुआंधार रोडशो कर बोले अमित शाह, 11 फरवरी को बीजेपी 45 से अधिक सीट जीतकर बनाने जा रही है सरकार 

सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में रोडशो करते हुए अमित शाह।

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाईकमान धुआंधार प्रचार कर रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरि नगर, सीमापुरी, मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाईकमान धुआंधार प्रचार कर रहा है। गुरुवार (06 फरवरी) को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरि नगर, सीमापुरी, मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी 45 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। 

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए। दिल्ली में बीजेपी के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11 फरवरी को बीजेपी दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है।'

बीते दिन अमित शाह ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को दो 'विचारधाराओं' का मुकाबला करार देते हुए कहा था कि चुनाव नतीजे सबको चौंका देंगे। शाह ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक चुनाव सभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी 'वोटबैंक' की राजनीति के डर से संशोधित नागरिकता कानून, अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने जैसे मुद्दों पर बीजेपी का विरोध किया। 


उन्होंने भीड़ से पूछा था कि 'क्या आप उनका वोटबैंक हैं' तो जवाब आया नहीं। फिर उन्होंने पूछा कि 'उनका वोटबैंक कौन है' तो जवाब मिला, 'शाहीन बाग'। उन्होंने दावा किया था, 'मैं आपका फैसला जानता हूं। 11 फरवरी को नतीजे सबको चौंका देंगे। दिल्ली का चुनाव दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है। आपको दो विचारधाराओं शाहीन बाग का समर्थन करने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी या फिर देश को सुरक्षित बनाने वाले मोदी में से एक को चुनना है।' 

उल्लेखनीय है दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।

Web Title: Delhi elections: BJP is going to form govt by winning more than 45 seats on February 11 says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे