दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में केजरीवाल से 'बड़ा झूठा' नहीं देखा

By भाषा | Updated: January 30, 2020 06:46 IST2020-01-30T06:43:31+5:302020-01-30T06:46:00+5:30

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने झूठ बोला था कि वह सरकारी घर या कार नहीं लेंगे। लेकिन “अब उनके पास बंगला और कार दोनों हैं। मैंने अपने 56 साल के जीवन में केजरीवाल से बड़ा झूठा नहीं देखा।”

Delhi elections: Amit Shah says I have not seen 'bigger liar' than Arvind Kejriwal in my life | दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में केजरीवाल से 'बड़ा झूठा' नहीं देखा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ''बड़ा झूठा '' अपनी ज़िंदगी में नहीं देखा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने केजरीवाल से पूछा क्या वह जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को खिलाफ अभियोजन चलाने की इजाज़त देंगे?

भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ''बड़ा झूठा '' अपनी ज़िंदगी में नहीं देखा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने केजरीवाल से पूछा क्या वह जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को खिलाफ अभियोजन चलाने की इजाज़त देंगे?

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने झूठ बोला था कि वह सरकारी घर या कार नहीं लेंगे। लेकिन “अब उनके पास बंगला और कार दोनों हैं। मैंने अपने 56 साल के जीवन में केजरीवाल से बड़ा झूठा नहीं देखा।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल की उपलब्धियों पर सवाल करते हुए कहा कि भाजपा के सांसदों ने आप सरकार के झूठे दावों का पर्दाफाश किया तो इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया, “ हम (भाजपा) दिल्ली का अपमान कर रहे हैं।”

शाह ने पूछा, “ केजरीवालजी, क्या आप इंदिरा गांधी की तरह महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “ इंदिरा कहा करती थीं कि इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा। केजरीवाल भी समझते हैं कि केजरीवाल इज़ दिल्ली एंड दिल्ली इज़ केजरीवाल।”

शाह ने फरवरी 2016 में जेएनयू में “टुकड़े- टुकड़े नारे लगाने वालों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति नहीं देने के लिए” केजरीवाल पर हमला बोला। शाह ने कहा, “ (ईवीएम का) का बटन इतनी ज़ोर से दबाओ कि उसका करंट शाहीन बाग में महसूस हो।” 

नफरत के सहारे पार्टी दिल्ली में सत्ता में नहीं आना चाहती: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा नफरत के सहारे दिल्ली में सत्ता में नहीं आना चाहती और इस प्रकार की जीत पार्टी को अस्वीकार्य होगी।

सिंह ने आदर्शनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और संशोधित नागरिकता कानून पर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस नए कानून से वास्तविक नागरिक प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने कहा,‘‘हम ऐसी जीत नहीं चाहते जो नफरत के जरिए मिली हो । अगर हम जीत भी गए तो हमें ऐसी जीत स्वीकार्य नहीं होगी।’’

Web Title: Delhi elections: Amit Shah says I have not seen 'bigger liar' than Arvind Kejriwal in my life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे