Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के नतीजों से तय होगी भाजपा के 240 सांसदों की रेटिंग
By संतोष ठाकुर | Updated: February 9, 2020 08:15 IST2020-02-09T08:15:35+5:302020-02-09T08:15:35+5:30
कई बिंदुओं के आधार पर इन सांसदों को भी रेटिंग प्रदान की जाएगी और यह उनके अगले आम चुनाव की उम्मीदवारी में अहम होगा.

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के नतीजों से तय होगी भाजपा के 240 सांसदों की रेटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजे भले ही केवल 70 उम्मीदवारों का आने वाला है लेकिन इससे भविष्य भाजपा के 240 सांसदों का तय होगा. ये वे सांसद है जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी और उन्हे विभिन्न इलाकों का प्रभार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया था. भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत अपने 240 सांसदों को दिल्ली के विभिन्न स्लम और अनिधकृत कालोनियों में तैनात किया था.
उन्हें अन्य कार्य के साथ यह जिम्मेदारी भी दी गई थी कि वे इन स्लम और अनिधकृत कालोनियों में रात्रि विश्राम भी करें. इसका मकसद यह था कि जब वे रात को भी वहां पर रहेंगे तो वे जनता की नब्ज को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और उसके लिहाज से अंतिम स्तर की रणनीति बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अपनी सलाह दे पाएंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि जिन 240 सांसदों की चुनावी ड्यूटी विभिन्न इलाकों में लगाई है उनका आकलन केवल इस बात से नहीं होगा कि उनके इलाकों में भाजपा के उम्मीदवार का नतीजा क्या रहा है.
इसकी वजह यह है कि कोई भी दल दिल्ली की 70 सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर सकता है. लेकिन यह जरूर आकलन किया जाएगा कि दिल्ली में तैनात सांसदों ने अपने क्षेत्र को लेकर कितनी सलाह दी. उन्होंने जो आकलन किया वह कितना सटीक था. उनके सामांजस्य का स्तर क्या था.
उम्मीदवार और उनके प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ इन सांसदों का संवाद कैसा था. क्या उनकी तैनाती संबंधित क्षेत्रों में भाजपा की रणनीति को कोई धार देने में सफल रही. इन बिंदुओं के आधार पर इन सांसदों को भी रेटिंग प्रदान की जाएगी और यह उनके अगले आम चुनाव की उम्मीदवारी में अहम होगा.