Delhi Elections 2025: महावीर बैसोया टीम के 16 सदस्यों के साथ आप में शामिल, मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने किया स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2025 13:52 IST2025-01-21T13:51:53+5:302025-01-21T13:52:32+5:30

Delhi Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में नए सदस्यों का स्वागत किया।

Delhi Elections 2025 Mahavir Baisoya joins AAP along with 16 team members, welcomed by Chief Minister Atishi and MP Sanjay Singh | Delhi Elections 2025: महावीर बैसोया टीम के 16 सदस्यों के साथ आप में शामिल, मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने किया स्वागत

photo-ani

Highlightsआप की टोपी और शॉल भेंट कर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया। दाह संस्कार की व्यवस्था कर परिजनों को काफी सहायता प्रदान की।विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपना चुनाव अभियान तेज कर रही है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बैसोया मंगलवार को अपनी टीम के 16 सदस्यों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। बैसोया ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में नए सदस्यों का स्वागत किया।

 

उन्हें आप की टोपी और शॉल भेंट कर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया। आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महावीर बैसोया जी अपने विशेष कार्य के लिए जाने जाते हैं... कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के दाह संस्कार की व्यवस्था कर परिजनों को काफी सहायता प्रदान की।’’

आतिशी ने विश्वास व्यक्त किया कि बैसोया के पार्टी में शामिल होने से आगामी चुनावों में आप को मजबूती मिलेगी। बैसोया, एमसीडी में श्रीनिवास पुरी क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार थे। वह ऐसे समय में आप में शामिल हुए हैं जब आगामी पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपना चुनाव अभियान तेज कर रही है।

Web Title: Delhi Elections 2025 Mahavir Baisoya joins AAP along with 16 team members, welcomed by Chief Minister Atishi and MP Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे