दिल्ली चुनावः अमित शाह ने दिए संकेत, बीजेपी नहीं करेगी सीएम पद का ऐलान, मोदी के नेतृत्व में पार्टी लड़ेगी चुनाव

By रामदीप मिश्रा | Published: January 6, 2020 06:02 PM2020-01-06T18:02:55+5:302020-01-06T18:02:55+5:30

चुनाव आयोग ने आज ही विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली में एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा।

Delhi election: We heartily welcome EC announcement of Delhi Assembly polls says Amit Shah | दिल्ली चुनावः अमित शाह ने दिए संकेत, बीजेपी नहीं करेगी सीएम पद का ऐलान, मोदी के नेतृत्व में पार्टी लड़ेगी चुनाव

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का सोमवार को ऐलान कर दिया गया।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का सोमवार को ऐलान कर दिया गया, जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया। साथ ही साथ उन्होंने यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों का सूपड़ा साफ करने का चुनाव बताया है।

अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूँ कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी।'

अमित शाह ने सीएम पद का ऐलान न करने का संकेत देते हुए लिखा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वाले और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हरा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की आकाँक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी।'

शाह ने लिखा, 'गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किये और अब अंतिम 3 महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च किया। दिल्ली के लोग आज भी फ्री wifi, 15 लाख CCTV कैमरे, नये कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं।'

उन्होंने लिखा, 'यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का चुनाव है, यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है, यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालो का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है।'

और अंत अमित शाह ने लिखा, 'मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि न सिर्फ मोदी सरकार द्वारा दिल्ली और देश के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाए बल्कि दिल्ली के विकास में रोड़ा बनी आप सरकार की सच्चाई भी दिल्ली की जनता को बतायें।'

आपको बता दें चुनाव आयोग ने आज ही विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली में एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा। आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी। तारीखों के ऐलान होने के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई। 

आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनाव में 67 सीटे जीती थीं। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं। यहां मुख्य तीन पार्टियां चुनावी मैदान हैं, जिसमें आप, बीजेपी और कांग्रस शामिल है। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था, जबकि बीजेपी तीन सीटें ही हासिल कर सकी थी। 

Web Title: Delhi election: We heartily welcome EC announcement of Delhi Assembly polls says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे