दिल्ली चुनावः प्रचार में उतरेंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, तीन, चार और पांच फरवरी को सभा और रोड शो करेंगे

By भाषा | Updated: January 31, 2020 19:24 IST2020-01-31T19:24:33+5:302020-01-31T19:24:33+5:30

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी पांच फरवरी को शास्त्री पार्क इलाके में एक सभा को संबोधित करेंगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल और प्रियंका तीन एवं चार फरवरी को सभा एवं रोडशो करेंगे।

Delhi Election: Sonia, Rahul and Priyanka Gandhi to go out in campaign, will hold meetings and road shows on February 3, 4 and 5 | दिल्ली चुनावः प्रचार में उतरेंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, तीन, चार और पांच फरवरी को सभा और रोड शो करेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा।

Highlightsसूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका द्वारका में रोडशो कर सकते हैं। पार्टी के कई अन्य नेता भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अगले हफ्ते दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी पांच फरवरी को शास्त्री पार्क इलाके में एक सभा को संबोधित करेंगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल और प्रियंका तीन एवं चार फरवरी को सभा एवं रोडशो करेंगे।

हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका द्वारका में रोडशो कर सकते हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य नेता भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

Web Title: Delhi Election: Sonia, Rahul and Priyanka Gandhi to go out in campaign, will hold meetings and road shows on February 3, 4 and 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे