Delhi Election Result 2020: अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया सहित 7 मंत्री अपने सीट से आगे, बीजेपी दे रही टक्कर

By धीरज पाल | Updated: February 11, 2020 11:06 IST2020-02-11T11:01:57+5:302020-02-11T11:06:29+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार यादव से भारी मतों से आगे चल रहे हैं।

Delhi Election Result 2020: 7 ministers, including Arvind Kejriwal, Sisodia leading of their seats, BJP is contesting | Delhi Election Result 2020: अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया सहित 7 मंत्री अपने सीट से आगे, बीजेपी दे रही टक्कर

सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया

Highlightsपश्चिमी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार है।सीमापुरी सीट से मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आगे चल रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल समेत 7 मंत्री चुनावी मैदान में हैं। शुरुआती रुझानों में 7 मंत्री अपने-अपने सीट से आगे चल रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार यादव से 4387 मतों से आगे चल रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष एवं ‘आप’ नेता राम निवास गोयल शाहदरा से भाजपा के संजय गोयल से 1000 मतों से पीछे चल रहे हैं।

शकूरपुर बस्ती से मंत्री सत्येंद्र जैन

शकूरपुर बस्ती विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) से सत्येंद्र जैन की जीत तय लग रही है। वहीं बीजेपी ने डॉ. एससी वत्स को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस की ओर से देवराज अरोड़ा सीट के लिए लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन को साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत जरूर मिली थी, लेकिन बीजेपी और आप के वोटों में ज्यादा अंतर नहीं था।

नजफगढ़ से कैलाश गहलोत

पश्चिमी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार है। कैलाश गहलोत अभी भी आगे चल रहे हैं। कैलाश गहलोत को बीजेपी की ओर से अजीत सिंह खरखरी से जोरदार टक्कर मिल रही है।

पटपड़गंड से मनीष सिसोदिया आगे

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। यहां से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं। 

सीमापुरी से राजेंद्र पाल गौतम आगे

सीमापुरी में कांटे की टक्कर जारी है। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आगे चल रहे हैं। राजेंद्र पाल गौतम लोजपा के संत लाल से 5271 वोट से आगे निकल गए हैं।

बाबरपुर से गोपाल राय आगे

गोपाल राय आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के नरेश गौड़ पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर आप से  गोपाल राय, बीजेपी से नरेश गौड़ और कांग्रेस से अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन चुनावी मैदान में हैं।

बल्लीमारन सीट से इमरान हुसैन आगे

बल्लीमारन सीट से  भाजपा के उम्मीदवार लता सोढ़ी, आप के इमरान हुसैन और कांग्रेस के हारून यूसुफ हैं। इन्हीं के बीच मुख्य मुकाबला है। शुरुआती रूझानों में बल्लीमारन सीट से मंत्री इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं। 

Web Title: Delhi Election Result 2020: 7 ministers, including Arvind Kejriwal, Sisodia leading of their seats, BJP is contesting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे