लाइव न्यूज़ :

दिल्ली चुनाव: नए वोटर्स ने ‘बुलेट पर बैलेट’, ‘मुफ्त की चीजों पर नौकरियों’ को दी प्राथमिकता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 08:26 IST

केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा। प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने कहा कि छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन और सस्ता होना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देनये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित थेनये मतदाताओं ने ‘‘बुलेट पर बैलेट’’ और ‘‘मुफ्त की चीजों पर नौकरियों’’ को प्राथमिकता दी।

मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े नये मतदाता जहां पहली बार अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित थे वहीं कई नये मतदाताओं ने ‘‘बुलेट पर बैलेट’’ और ‘‘मुफ्त की चीजों पर नौकरियों’’ को प्राथमिकता दी। पहली बार मतदान करने वालों में प्रियंका गांधी वाड्रा के पुत्र रेहान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुत्र पुलकित केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय माकन के बेटे ओजस्वी माकन भी शामिल रहे।

केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा। प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने कहा कि छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन और सस्ता होना चाहिए।

21 वर्षीय अक्षय सिंह ने कहा, ‘‘ईवीएम का बटन दबाने से पहले मैंने अपने मन मस्तिष्क में उन सभी लोगों को सबसे नीचे रखा जो सिर्फ अपने मतलब को ध्यान में रखते हैं। नयी पीढ़ी के मतदाता समानता, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छ हवा को ध्यान में रखकर वोट करेंगे।’’ तिलक नगर मतदान केंद्र पर मतदान करने आए नये मतदाता प्रवीण पुंज ने कहा, ‘‘हमलोग इन ताकतों का मुकाबला बुलेट (गोलियों) से नहीं कर सकते हैं। अगर वे हम पर गोली भी चलाएं तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। उनका मुकाबला सिर्फ बैलेट से किया जा सकता है। पहली बार अपना योगदान कर खुश हूं।’’

उन्होंने सोशल मीडिया पर स्याही लगी अपनी उंगली की तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा ‘‘पहली बार...बुलेट पर बैलेट’’। नांगलोई में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे प्रह्लाद कुमार ने कहा, ‘‘मतदान के फैसले के वक्त किसी भी मतदाता के लिए रोजगार शीर्ष एजेंडा होना चाहिए। बाकी चीजें बाद की हैं। बिजली, पानी... जो भी सुविधाएं हैं अगर वे महंगी भी हैं तो उन्हें सिर्फ आय से प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए मेरा वोट मुफ्त की चीजों के बजाय नौकरियों के लिए है।’’ चांदी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े राहुल और उनके दोस्त करण (दोनों नये मतदाता) ने कहा कि वे विकास के नाम पर मतदान करने वाले हैं।

राहुल एक अस्पताल में हाउसकीपिंग कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने पानी और बिजली की आपूर्ति के लिए दरें घटाने जैसी अच्छी चीजें की हैं।’’ अशोक रोड इलाके में नये मतदाताओं में शामिल सोनाक्षी रंजन ने कहा, ‘‘मतदाताओं को किसी एक पार्टी या उम्मीदवार का भक्त नहीं बनना चाहिए। काम और विकास प्राथमिक कारक होने चाहिए। मैं कभी भी राष्ट्रवाद पर विकास को चुनुंगी।’’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ने वाली सदफ महबूब (18) ने शाहीन बाग में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा वोट उस पार्टी को जाता है जिसने पिछले पांच साल में विकास के लिए काम किया। मेरा वोट अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और मेरे जैसे युवाओं को रोजगार के लिए जाता है। यह देखना सुखद था कि शाहीन बाग इलाके में इतने सारे युवा मतदान करने आए जो दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन चुका है।’’ दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुए। मतगणना 11 फरवरी को होगी। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020आम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत