Delhi election: दिल्ली चुनाव से जुड़ी पांच बड़ी खबरें, जानें केजरीवाल, अमित शाह व सीएम योगी कहां रैली करेंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 08:20 IST2020-02-02T08:20:22+5:302020-02-02T08:20:48+5:30
जहां एक तरफ अरविंद केजरीवाल सत्ता में वापसी के लिए दिल्ली की गलियों में जाकर लोगों से अपने काम के बदले वोट मांग रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लगातार रैली व डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं।

अमित शाह आज दिल्ली में बिहार के सीएम के साथ करेंगे मंच साझा
दिल्ली चुनाव में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता सत्ता में वापसी के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सभी दल एक-दूसरे पर हावी होने के लिए लगातार अलग-अलग मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। जहां एक तरफ अरविंद केजरीवाल सत्ता में वापसी के लिए दिल्ली की गलियों में जाकर लोगों से अपने काम के बदले वोट मांग रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लगातार रैली व डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं।
आइये जानते हैं दिल्ली में चुनावव को लेकर आज क्या होने वाला है-
दिल्ली चुनाव के लिए आज खुलेगा कांग्रेस के वादे का पिटारा
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि इसमें दिल्ली के विकास के मुद्दे सहित कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये वायदे किए जा सकते हैं
घोषणा पत्र में 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पेंशन में बढ़ोतरी, अनधिकृत कॉलोनियों के नियमित करने में 7 ए की अड़चन दूर करने सहित कई अहम मुद्दे को शामिल किया जा सकता है। राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह नागरा सहित अन्य अन्य नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि कांग्रेस से पहले भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया और गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया है।
दिल्ली चुनावः अरविंद केजरीवाल आज करेंगे रैली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज किरारी, मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर में रैली कर लोगों को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास करेंगे। इन क्षेत्रों में लोगों से मिलने के लिए केजरीवाल छोटी दूरी के लिए रोड शो भी कर सकते हैं।
आज अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन करेंगे
दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में अमित शाह भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। आज गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ मंच साझा कर चुनावी भाषण देंगे। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ओखला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
शनिवार को नरेला में जवनसभा को संबंधित करने के बाद अब ओखला में आज शाहीन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रैली करेंगे। यह रैली इसलिए भी खास है क्योंकि शाहीन बाग की दूरी यहां से महज कुछ किलोमीटर ही है। ऐसे में यह जगह आज के समय में काफीं सेंसेटिव है।