दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध पुलिस ने शुक्रवार(24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी। इस संबंध में बीजेपी उम्मीदवार ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस और 'आप' जमीनी स्तर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही हैं। इसलिए अब वो कोर्ट, पुलिस स्टेशन और कागजों पर मुकाबला करना चाहती हैं। कपिल ने आगे कहा कि उन्होंने किसी तरफ के कानून का उल्लंघन नही किया है। उन्होंने सिर्फ सच बोला है।
कपिल मिश्रा ने बुधवार(23जनवरी) को एक ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला बताया था। इनके इस ट्वीट के बाद मामले ने तूल पकड़ ली थी।
इस संबंध में चुनाव आयोग ने ट्विटर को उचित कदम उठाने के लिए कहा था क्योंकि इससे सांप्रदायिक भावनाएं भड़कने की अशंका थी। इसके बाद ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्दश के बाद कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट हटा दिया था।