चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे आप नेता, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR की मांग

By भाषा | Updated: January 30, 2020 17:49 IST2020-01-30T17:48:24+5:302020-01-30T17:49:47+5:30

नेताओं में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता शामिल हैं। इन्होंने अपने हाथों में ‘दिल्ली के बेटे केजरीवाल को आतंकवादी कहने वाले पर कार्रवाई करो’ की तख्तियां ले रखी थीं। सिंह ने निर्वाचन सदन के बाहर कहा, ‘‘ हम लोग मांग कर रहे हैं कि वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।’’

Delhi Election: AAP leader, BJP MP Pravesh Verma, demanding sit-in protest outside Election Commission | चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे आप नेता, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR की मांग

‘आप’ ने ‘आतंकवादी’ टिप्पणी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।

Highlightsगुप्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाना काफी नहीं है।आप ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर आतंकवादी बताए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए।

इन नेताओं में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता शामिल हैं। इन्होंने अपने हाथों में ‘दिल्ली के बेटे केजरीवाल को आतंकवादी कहने वाले पर कार्रवाई करो’ की तख्तियां ले रखी थीं। सिंह ने निर्वाचन सदन के बाहर कहा, ‘‘ हम लोग मांग कर रहे हैं कि वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।’’

गुप्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाना काफी नहीं है बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बुधवार को आप ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ‘आप’ ने ‘आतंकवादी’ टिप्पणी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।

Web Title: Delhi Election: AAP leader, BJP MP Pravesh Verma, demanding sit-in protest outside Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे