Delhi Election 2020 Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए वोटिंग के बाद अब तमाम टीवी चैनलों के एग्जिट पोल आ गए हैं। हर एग्जिट पोल में दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) जीतते हुए दिख रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बढ़त मिलते दिख रही है। सारे एग्जिट पोल्स में कांग्रेस का सफाया होता दिख रहा है। दिल्ली में आज वोटिंग प्रतिशत 57 फीसदी रहा। चुनाव आयोग ने पहले ही मीडिया को निर्देश दे दिए थे कि एग्जिट पोल शाम 6.30 बजे के बाद ही दिखाए जाएं। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए हैं और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। आइए जानें किस चैनल ने किस पार्टी को कितने सीट दिए हैं...
जानें Delhi Election 2020 Exit Polls के हाल
1. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 , बीजेपी को 05 से 19 और कांग्रेस को जीरो से 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
2. इंडिया टु़डे-एक्सिस के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59-68, बीजेपी को 02-11 और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।
3. रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 48 से 61 सीटें, बीजेपी को 9 से 21 सीटें और कांग्रेस को 1 सीटें मिल रही हैं।
4. सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
5. टीवी-9 भारतवर्ष- सिसरो के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 54 सीटें, बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 1 सीट मिल रही है।
6. टाइम्स नाउ - IPSOS एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 , बीजेपी को 26 और कांग्रेस को जीरो सीट।
7. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।
8. न्यूजएक्स-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 56 और बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है।