Delhi Election 2020: अमित शाह ने कहा- मैंने पूरी जिंदगी में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी

By धीरज पाल | Updated: February 2, 2020 20:47 IST2020-02-02T20:34:31+5:302020-02-02T20:47:36+5:30

अमित शाह ने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है, लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया।

Delhi Election 2020: Amit Shah address burari says I have never seen a lying government like Kejriwal government in my whole life | Delhi Election 2020: अमित शाह ने कहा- मैंने पूरी जिंदगी में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी

गृह मंत्री अमित शाह

Highlightsशाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 1 हजार यूरोप जैसे स्कूल बनाएंगे, एक भी बना क्या ?मैंने कहा कि 15 लाख CCTV तो नहीं लगे, लेकिन 1.5 लाख लगे हैं। 

दिल्ली चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (2 फरवरी) को ताबड़तोड़ रैलियां की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से चुनाव लड़े ओर लड़ाये हैं, लेकिन मैंने दिल्ली सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी। शाह ने यह बात बुराड़ी में जनता को संबोधित करते हुए कहा। 

अमित शाह ने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है, लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया। लेकिन अगर झूठ बोलने की कहीं स्पर्धा हो जाये, तो उसमें केजरीवाल जी का पहला नंबर आएगा। 

शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 1 हजार यूरोप जैसे स्कूल बनाएंगे, एक भी बना क्या ? 50 नए कॉलेज बनाने का वादा किया था, लेकिन बने क्या ? 15 लाख CCTV कैमरे लगाने का वादा किया था, लगे क्या? मैंने कहा कि 15 लाख CCTV तो नहीं लगे, लेकिन 1.5 लाख लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि तुरंत ही इन्होने AAP पार्टी की वेबसाइट पर लिख दिया कि देखिये अमित शाह ने मान लिया। फिर मुझे रहस्योद्घाटन करना पड़ा कि डेढ़ लाख जो लगे हैं, उनमें से सवा लाख तो मोदी सरकार के फंड से लगे हैं। 

जानिए क्या है अमित शाह ने कहा

केजरीवाल ने कहा था कि 8 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, युवा आज भी नौकरी ढूंढ रहा है। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया था, एक भी कर्मचारी को स्थाई नहीं किया। केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi देने का वादा किया था। आप लोग बताइए कि आपको फ्री Wi-Fi मिलता है क्या? :  

केजरीवाल ने जन लोकपाल बिल लाने का वादा किया था, लेकिन बेचारे अन्ना जी राह देखते-देखते थक गए कि कब मेरी कल्पना का लोकपाल बिल आएगा। इन्होने जन लोकपाल की जगह चम्पू कोई बैठा दिया, जो भ्रष्टाचार की जांच ही न करे। 

केजरीवाल ने कहा था कि हम यमुना जी को स्वच्छ कर देंगे। केजरीवाल जी, यमुना जी को स्वच्छ करने की तो बात छोड़िये इन्होंने तो दिल्ली के पानी को गंदा करने का काम किया है। 

केजरीवाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ झूठ फैलाया। झूठ का प्रोपेगेंडा करने में अगर आज हिटलर भी होते तो ये उनको जरूर पीछे छोड़ देते। 

दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को नरेन्द्र मोदी जी ने एक झटके में अधिकृत करने का काम किया। इस काम में भी आम आदमी पार्टी अड़ंगा लगा रही थी। अब हमारी सरकार जहां झुग्गी-वहां मकान की योजना पर काम कर रही है, जहां झुग्गी होगी वहां 2 कमरे का मकान मिलेगा।  

इससे पहले दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बिहार के बहुत लोग यहां हैं हमने बस की सेवा शुरू की। हमने यहां की सरकार से अनुमति मांगी। अनुमति नहीं मिली। पटना से जो बस चलती है वो गाजियाबाद तक आती है, वहां से अन्य प्रकार से यहां तक आना पड़ता है।

Web Title: Delhi Election 2020: Amit Shah address burari says I have never seen a lying government like Kejriwal government in my whole life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे