डॉक्टर पर हमला, LNJP अस्पताल में हड़ताल, सुरक्षा की मांग
By भाषा | Updated: July 8, 2019 13:33 IST2019-07-08T13:33:06+5:302019-07-08T13:33:06+5:30
आरडीए के अध्यक्ष साकेत जेना ने आरोप लगाया, ‘‘ ईआर विभाग में एक मरीज लाया गया था, जिसकी बाद में कुछ जटिलताओं के चलते मृत्यु हो गई। उसके एक रिश्तेदार ने वहां मौजूद डॉक्टरों में से एक पर हमला कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में अस्पताल परिसर में डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं इसलिए हम हड़ताल पर हैं।’’

आरडीए और अस्पताल अधिकारियों के बीच बैठक अभी जारी है।
मरीज के रिश्तेदारों द्वारा मेडिकल के एक छात्र पर कथित तौर पर हमला करने के बाद दिल्ली के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी के डॉक्टर सोमवार को हड़ताल चले गए।
चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हड़ताल के दौरान नियमित और आपात सेवाएं दोनों बंद रहेंगी, जिससे दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक के मरीज प्रभावित होंगे। लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने दावा किया कि ‘मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज’ के तृतीय वर्ष के एक छात्र पर कल रात आपात सेवा में कथित हमला किए जाने के बाद हड़ताल की गई है।
आरडीए के अध्यक्ष साकेत जेना ने आरोप लगाया, ‘‘ ईआर विभाग में एक मरीज लाया गया था, जिसकी बाद में कुछ जटिलताओं के चलते मृत्यु हो गई। उसके एक रिश्तेदार ने वहां मौजूद डॉक्टरों में से एक पर हमला कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में अस्पताल परिसर में डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं इसलिए हम हड़ताल पर हैं।’’
Delhi: Doctors at Maulana Azad Medical College, LNJP Hospital, GB Pant & Guru Nanak Eye Centre have called a strike today after an on-duty doctor in emergency ward was assaulted allegedly by patient's relative yesterday. pic.twitter.com/CsmfsuYOw6
— ANI (@ANI) July 8, 2019
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर सिंह ने कहा कि प्रमुख मांग आपातकालीन विभाग में मार्शल्स तैनात करने सहित सुरक्षा बढ़ाने की है। उन्होंने बताया कि आरडीए और अस्पताल अधिकारियों के बीच बैठक अभी जारी है। कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों के दो कनिष्ठ डॉक्टरों पर हमला करने की घटना के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई है।
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ डॉक्टर कामकाज के स्थान पर सुरक्षा की कमी को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।