दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को केंद्रीय वाणज्यि और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखकर कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए । मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन आवंटन 490 मीट्रिक से बढ़ाकर 976 मीट्रिक टन प्रतिदिन करने का आग्रह किया है । साथ ही उन्होंने कहा कि जिन तीन संयंत्रों से ऑक्सीजन आना चाहिए, वह दिल्ली से लगभग 1500 किमी दूर है लेकिन वहां से पहले वाला कोटा अब तक नहीं पहुंचा है ।
इससे एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने एक बयान में कहा था कि वादे के अनुसार इस क्षेत्र को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा रही है ।' हमें कल और उससे एक दिन पहले भी 408 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुआ है । हमें 21 अप्रैल को 480 मीट्रिक टन औऱ 25 अप्रैल को 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया था लेकिन इस मात्रा में शायद ही ऑक्सीजन हम तक पहुंच पा रहा है ।
अपने बयान में पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को आवंटित किए गए मात्रा 490 मीट्रिक टन के आधार पर अस्पतालों की आपूर्ति की गणना करेगी लेकिन अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति तो दिल्ली को मिलने वाले वास्तविक ऑक्सीजन की डिलीवरी के अधीन होगी , जो आवंटित ऑक्सीजन से कम है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ,देश में पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए कोरोना केस के मामले दर्ज किए गए हैं । वहीं पिछले 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत हो गई है और 2,69,507 लोगों ने कोरोना को मात दी ।