दिल्ली कर्फ्यू: गुरुद्वारों में साल की अंतिम प्रार्थना आधी रात से दो घंटे पहले होगी

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:41 IST2020-12-31T21:41:33+5:302020-12-31T21:41:33+5:30

Delhi curfew: The last prayer of the year in gurdwaras will be two hours before midnight | दिल्ली कर्फ्यू: गुरुद्वारों में साल की अंतिम प्रार्थना आधी रात से दो घंटे पहले होगी

दिल्ली कर्फ्यू: गुरुद्वारों में साल की अंतिम प्रार्थना आधी रात से दो घंटे पहले होगी

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर दिल्ली के गुरुद्वारों में वर्ष 2020 की आखिरी प्रार्थना पारंपरिक मध्यरात्रि के समय से दो घंटे पहले होगी। कोरोना वायरस और ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए स्वरूप के कारण बृहस्पतिवार की रात शहर में कर्फ्यू लागू होने के कारण यह फैसला किया गया है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति और रात के कर्फ्यू के मद्देनजर रकाबगंज, शीशगंज और बंगला साहिब गुरुद्वारों में साल की आखिरी प्रार्थना रात 12 बजे के बजाय 10 बजे होगी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 31 दिसंबर को रात 11 बजे से एक जनवरी को सुबह छह बजे तक और फिर एक जनवरी को रात में 11 बजे से दो जनवरी को सुबह छह बजे तक शहर में रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi curfew: The last prayer of the year in gurdwaras will be two hours before midnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे