दिल्ली की अदालत ने यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों को ईडी की हिरासत में भेजा
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:25 IST2021-12-21T22:25:02+5:302021-12-21T22:25:02+5:30

दिल्ली की अदालत ने यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों को ईडी की हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर दिल्ली की एक अदालत ने यूनिटेक रियल्टी समूह के पूर्व प्रवर्तक बंधुओं -संजय और अजय चंद्रा-को धन शोधन के एक मामले में हिरासत में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया।
विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने के बाद 29 दिसंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।
अदालत में ईडी ने दलील दी कि आरोपियों से मामले में हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है। ईडी की ओर से विशेष सरकारी वकील अतुल त्रिपाठी और अरूण खत्री पेश हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।