दिल्ली की अदालत के न्यायाधीश की कोविड-19 से मृत्यु

By भाषा | Published: April 19, 2021 04:16 PM2021-04-19T16:16:39+5:302021-04-19T16:16:39+5:30

Delhi court judge dies from Kovid-19 | दिल्ली की अदालत के न्यायाधीश की कोविड-19 से मृत्यु

दिल्ली की अदालत के न्यायाधीश की कोविड-19 से मृत्यु

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली की एक जिला अदालत के 47 वर्षीय न्यायाधीश की सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से मृत्यु हो गयी।

साकेत कुटुंब अदालत में न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल का लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे निधन हो गया।

अदालत के सूत्रों के अनुसार उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था।

साकेत बार संघ के सचिव धीर सिंह कसाना ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से बार-बार कह रहे हैं कि सभी न्यायाधीशों और वकीलों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जाए क्योंकि हमें रोजाना हजारों लोगों के बीच काम करना होता है।’’

कसाना ने कहा, ‘‘अगर सरकार हमारी मांग मान लेती तो यह घटना नहीं होती।’’

वेणुगोपाल एक सप्ताह से अधिक समय से संक्रमण से जूझ रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi court judge dies from Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे