एप्पल बतायेगा घटना के दिन उन्नाव मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर का सटीक ठिकाना

By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:55 IST2019-09-26T05:55:20+5:302019-09-26T05:55:20+5:30

अदालत ने बलात्कार मामले में विधायक के खिलाफ आरोप भी तय किए थे। दुष्कर्म पीड़िता के पिता को पुलिस ने शस्त्र कानून के तहत एक मामले में तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था। उनकी छह दिन बाद न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।

Delhi court asks Apple to disclose Kuldeep Sengar’s location on day of Unnao rape | एप्पल बतायेगा घटना के दिन उन्नाव मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर का सटीक ठिकाना

फाइल फोटो

Highlightsअदालत ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता के हत्या से संबंधित मामले में सीआईएसएफ के एक अधिकारी का बयान रिकॉर्ड किया। ऐसा आरोप है कि सेंगर ने महिला से 2017 में बलात्कार किया जब वह नाबालिग थी।

दिल्ली की एक अदालत ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनी एप्पल को भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उस दिन के ठिकाने की जानकारी देने का बुधवार को निर्देश दिया, जिस दिन उन्होंने उन्नाव की 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया था। मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि बंद कमरे में सुनवाई कर रहे जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने आईफोन निर्माता कंपनी को 28 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा।

उसी दिन वह मामले पर अगली सुनवाई करेंगे। इस बीच, अदालत ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता के हत्या से संबंधित मामले में सीआईएसएफ के एक अधिकारी का बयान रिकॉर्ड किया। ऐसा आरोप है कि सेंगर ने महिला से 2017 में बलात्कार किया जब वह नाबालिग थी।

अदालत ने बलात्कार मामले में विधायक के खिलाफ आरोप भी तय किए थे। दुष्कर्म पीड़िता के पिता को पुलिस ने शस्त्र कानून के तहत एक मामले में तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था। उनकी छह दिन बाद न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।

Web Title: Delhi court asks Apple to disclose Kuldeep Sengar’s location on day of Unnao rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे