Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे आया, पिछले 24 घंटे में 189 लोगों की मौत
By विनीत कुमार | Updated: May 23, 2021 15:09 IST2021-05-23T14:58:46+5:302021-05-23T15:09:32+5:30
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में रविवार को जानकारी दी गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1649 नए मामले दिल्ली में सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोन संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत हुआ (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 189 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5,158 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब रहे हैं। वहीं, राजधानी में संक्रमण दर अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में 68043 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 46745 टेस्ट आरटी-पीसीआर के हुए वहीं 21298 रैपिड एंटीजेन टेस्ट थे।
Delhi reported 1,649 new cases, 189 deaths and 5,158 recoveries in the last 24 hours; Positivity rate at 2.42% pic.twitter.com/XFbwV9HUZH
— ANI (@ANI) May 23, 2021
हालांकि कोरोना से राहत के बीच दिल्ली में लॉकडाउन को भी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी की। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी जरूरत इसलिए है कि इतने संघर्ष के बाद जो कामयाबी हासिल की है वह गंवा न दी जाए। वहीं, दिल्ली में रविवार से 18+ वालों के लिए कोरोना टीकाकरण भी बंद है।