दिल्ली में कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, 10 जनपथ पर पहुंचे बड़े नेता, प्रशांत किशोर भी मौजूद, गुजरात चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2022 15:09 IST2022-04-16T15:08:01+5:302022-04-16T15:09:23+5:30

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे।

Delhi congress sonia gandhi rahul gandhi Poll strategist Prashant Kishor present leaders present | दिल्ली में कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, 10 जनपथ पर पहुंचे बड़े नेता, प्रशांत किशोर भी मौजूद, गुजरात चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा

पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है। (file photo)

Highlightsराहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल आवास पर मौजूद हैं।बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में भी मंथन हो सकता है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता उपस्थित हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के प्रस्तावित ‘चिंतन शिवर’, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों, सदस्यता अभियान और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में भी मंथन हो सकता है।

हालांकि, अभी पार्टी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है।

पार्टी गुजरात के एक जानेमाने पाटीदार चेहरा नरेश पटेल को भी साथ लेने का प्रयास कर रही है। समझा जाता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में किशोर को पार्टी से जोड़ने के साथ-साथ गुजरात में पार्टी की चुनावी रणनीति और नरेश पटेल को साथ लेने के बारे में चर्चा हो सकती है।

Web Title: Delhi congress sonia gandhi rahul gandhi Poll strategist Prashant Kishor present leaders present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे