दिल्ली में कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, 10 जनपथ पर पहुंचे बड़े नेता, प्रशांत किशोर भी मौजूद, गुजरात चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2022 15:09 IST2022-04-16T15:08:01+5:302022-04-16T15:09:23+5:30
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे।

पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है। (file photo)
नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता उपस्थित हैं।
Prashant Kishor leaves from the residence of Congress party chief Sonia Gandhi after the meeting ended. pic.twitter.com/LZ1Zr1twWL
— ANI (@ANI) April 16, 2022
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के प्रस्तावित ‘चिंतन शिवर’, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों, सदस्यता अभियान और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में भी मंथन हो सकता है।
#UPDATE | Delhi: Poll strategist Prashant Kishor is also present at the residence of Congress chief Sonia Gandhi where leaders of the party, including Rahul Gandhi, are present.
— ANI (@ANI) April 16, 2022
हालांकि, अभी पार्टी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है।
#UPDATE Congress party meeting held at the residence of party chief Sonia Gandhi in Delhi has ended. The meeting lasted for almost 4 hours, Prashant Kishor has given a presentation to the leaders, KC Venugopal will brief about it.
— ANI (@ANI) April 16, 2022
पार्टी गुजरात के एक जानेमाने पाटीदार चेहरा नरेश पटेल को भी साथ लेने का प्रयास कर रही है। समझा जाता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में किशोर को पार्टी से जोड़ने के साथ-साथ गुजरात में पार्टी की चुनावी रणनीति और नरेश पटेल को साथ लेने के बारे में चर्चा हो सकती है।